विद्युत संविदा कर्मियों को तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज होकर जेई को दिया ज्ञापन।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां हरदोई 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र मल्लावां संविदा कर्मचारियों ने नाराज होकर अवर अभियंता को ज्ञापन सौंपकर भुगतान करने की मांग की हैमल्लावां पावर हाउस विद्युत कर्मियों ने और गोसवा स्थित विद्युत कर्मियों ने सामूहिक रूप से आर्थिक तंगी से गुजरने के कारण मल्लावां मे विद्युत उपकेंद्र पर जे ई एहतिशाम अहमद को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि तीन माह से वेतन भुगतान न होने के कारण परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है जिसके फलस्वरूप कर्मचारियों ने यह भी अवगत कराया कि अगर विद्युत कर्मियों को वेतन भुगतान इस माह नही हुआ तो कार्य बहिष्कार कर दिया जायेगा और परिवार को पालने के लिए आंदोलन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर समस्त संविदा विद्युत कर्मी व जे ई एहतेशाम अहमद अनुराग कनोजिया एस एस ओ,धीरज मिश्रा, संतोष कुमार, राहुल वर्मा, सलीम कुलदीप, प्रमोद, राहुल राठौर, पवन कुमार, सतीश, महिपाल, सत्यम वर्मा, रिंकल कुमार, देवेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, जितेंद्र, निखिल कुमार अफसर, राज, दिलीप, पारस द्विवेदी, संदीप कुमार, ए के एस एस ओ, सहित मल्लावां व गोसवा पावर हाउस के कर्मी मौजूद रहे। इस संबंध में जेई ने आश्वासन दिया कि दिया गया ज्ञापन पत्र को उच्च अधिकारियों तक भेज कर जल्द ही मांगो को पूर्ण करने हेतु विचार किया जाएगा।