परलकोट जलाशय की नहर में आई दरार को तोड़कर दोबारा कराया जा रहा निर्माण, किसानों को मिलेगी सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी।
संवाददाता/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
परलकोट जलाशय की 14 किलोमीटर लंबी नहर किसानों के लिए वरदान साबित होगी, जल संसाधन विभाग ने नहर में उजाला गांव के पास नहर में आई दरार को तोड़कर दोबारा कांक्रीट का कर दिया गया।ठेकेदार ने दरार वाले पुराने हिस्से को तोड़कर नए सिरे से कांक्रीट डाल दिया है।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ आर एल धीवर ने बताया कि नई मिट्टी में कांक्रीट करने के बाद बारिश के कारण कई बार मिट्टी बैठ जाती है, जिससे नहर में दरारें आ जाती हैं। ऐसी ही एक दरार उजाला गांव में भी मिट्टी बैठने के कारण आई थी, जिसे अब तोड़कर दोबारा उच्च गुणवत्ता के साथ निर्मित कर किया जा रहा है। एवं संबंधित ठेकेदारो को सख्त हिदायत दिया गया है कि नहर लाइनिंग कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
इस कार्य के पूरा होने से परलकोट जलाशय से निकलने वाली नहर का पानी दूर-दराज के खेतों तक आसानी से पहुंचेगा, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी और उनकी कृषि उपज में वृद्धि होगी।