शा.प्रा. शाला परतापुर में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
संवाददाता/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
शासकीय प्राथमिक शाला परतापुर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें स्कूल किट प्रदान की गई।कार्यक्रम का आयोजन प्रधान अध्यापक पी.के. दास के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष देविनिधि नरवास, उप सरपंच बसंती टांडिया, सरपंच राजाराम कोमरा, लोकेश चक्रधारी, अर्जुन सिंह नरवास, संगीता बाई खत्री , शिक्षक-शिक्षिकाएं और ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। नवप्रवेशी बच्चों ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त की।