जिला परिषद कार्यालय की सामान्य बैठक संपन्न, दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 14.07.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बेबी देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई।बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क निर्माण, बिजली , समाज कल्याण भूमि संरक्षण पशुपालन जिला उद्योग केंद्र ,जिला आपूर्ति जैसे प्रमुख विभागों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कई लंबित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया।मौके पर दीपक कुमार दुबे भा.प्र.से.उपविकास आयुक्त गोड्डा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर जिप अध्यक्ष ने बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निदेशित किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाई जाए और विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में विभागीय समन्वय और पारदर्शिता बेहद जरूरी है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ जनता तक सुचारू रूप से पहुंचे। वही सड़कों की मरम्मती और जलापूर्ति योजनाओं सहित विभिन्न विभागों में हो कार्य पूर्ण होने में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की गई और इसे प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में माननीय विधायक प्रतिनिधि एवं जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर माननीय अध्यक्ष को अवगत कराया गया।बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रतिवेदन के साथ पृच्छाओं का विश्लेषण करते हुए सर्वसम्मति से सभी जिला परिषद सदस्यों को संतुष्ट कराया गया।बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष के द्वारा सभी पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन में तेजी लाएं।साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लंबित कार्यों को पूर्ण किए जाएं। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंंकज कुमार जिला नजारत उप समाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा श्रवण राम , जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती मिथिला टुडू,सहित माननीय विधायक प्रतिनिधि एवं जिला परिषद सदस्य गण एवं कार्यालय कर्मीगण मौजूद रहे।