जिला योजना कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक संपन्न।
ठाकुरगंगटी झारखंड
रिपोर्ट राजकुमार किशोर
दिनांक 14.07.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में अनावद्ध निधि अंतर्गत योजनाओं के चयन हेतु जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों से प्राप्त अनावद्ध निधि से कार्यान्वयन हेतु कुल योजनाओं को रखा गया। जिसमें चापाकल अधिष्ठापन कार्य, पीसीसी पथ निर्माण, सोलर आधारित स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन कार्य, पुल, पुलिया, बाउण्ड्रीवाल, शौचालय, सामुदायिक भवन का निर्माण व अन्य योजनाओं जो माननीय एवं अन्य पदाधिकारियों से प्राप्त हुआ है के संबंध में पारित करने हेतु विचार विमर्श की गई साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजनाएं जो पूर्ण अभी तक नही किया गया है, उसे पूर्ण करने का निदेश सभी संबंधित कार्यकारी एजेंसी को दिया गया।बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 25-26 नई योजनाओं के चयन के लिए सभी विभाग के कार्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्थानीय योजनाओं की उपयोगिता उत्पादकता आदि का आकलन करके योजनाओं का चयन करने तथा एक ही वित्तीय वर्ष में पूरी होनेवाली योजनाओं का चयन करके पूरी कार्य योजना बनाकर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में उपविकास आयुक्त गोड्डा दीपक कुमार दूबे, सिविल सर्जन ,गोड्डा डॉ0 आरसी शर्मा जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।