लोकेशन फर्रुखाबाद
संवाददाता- मो. मलिक सिद्दीकी
फर्रुखाबाद (मऊदरवाज़ा) : ब्रेकिंग
*निर्धन विधवा वृद्धा की तीस हजार रुपये की कीमत की दो बकरियां गांव के ही दबंग ने की चोरी पुलिस नहीं कर कोई सुनवाई*मामला जनपद के थाना क्षेत्र मऊदरबाजा के गांगोली का है l गांव की विटोली देवी निर्धन विधवा और वृद्धा हैं की इसी 22 मई को पड़ोस के नितिन पुत्र सुखनाथ सुबह लगभग 4 बजे इनकी तीस हजार रुपये की कीमत की दो बकरियां अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चुरा ले गया पीड़ित चिल्लाती रही यह वाइक से बकरियों को लेकर भाग गए।
पीड़िता इसकी शिकायत पुलिस चौकी, थाना, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, डीजीपी , और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से की परंतु विधवा वृद्धा की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई , और आरोपी नितिन चौकी इंचार्ज के सामने पीड़िता को जान से मारने गांव में न रहने देने और पीड़िता के परिवार जनों पर झूठे मुक़दमे लगाने की धमकी दे रहा है अब पीड़िता और उसके परिवार को आरोपी नितिन से अप्रिय घटना का भय हैl