Etawah News: उमेश कुमार की पदोन्नत बने हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर, सीओ व थाना प्रभारी ने लगाया स्टार
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: थाना में तैनात हेड कांस्टेबल उमेश कुमार को सब इंस्पेक्टर पदोन्नत होने पर सीओ ऑफ़िस में सम्मानित किया गया। मूल रूप से फतेहपुर जिले के निवासी उमेश कुमार की पदोन्नति की खुशी में थाना परिसर का माहौल उत्साहपूर्ण रहा। इस मौके पर सीओ आयुषी सिंह और प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने उन्हें कंधे पर स्टार लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और सहकर्मियों ने तालियों की गूंज के बीच उमेश कुमार का अभिनंदन किया।सीओ आयुषी सिंह ने कहा कि यह पदोन्नति उमेश कुमार की मेहनत और ईमानदारी का नतीजा है। उन्होंने विश्वास जताया कि वह आगे भी विभाग की गरिमा को ऊंचा रखेंगे। वहीं उमेश कुमार ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदार बनाता है और वे पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
इस दौरान पछायगांव निरीक्षक शशांक राजपूत, उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी, सीओ ऑफिस से विनय कुमार, शिवलोक, सुरजन सिंह, अंकुर और सतेंद्र सिंह भी शामिल रहे।