भाकपा ने कथावाचक और उनके सहयोगी के साथ अपमान जनक हुई घटना को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन-
जौनपुर (हुबलाल यादव )
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा जौनपुर की तरफ से बृहस्पतिवार को जिलामंत्री सालिक राम पटेल के नेतृत्व में इटावा जिले के दादरपुर गांव निवासी कथावाचक मुकुटमणि व उनके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ हुई अभद्रतापूर्ण घटना को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन को डीएम को सौंपा।कुंठित मानसिकता व आराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने की मांग की है।पत्र के माध्यम से उनको मारने पीटने चोटी काटने एवं सर मुंडन कराकर अपमानित करने तथा कथावाचक के जाति पर अपमान जनक टिप्पणी पर घोर निंदा किया गया। पत्र में बताया कि भारत के संविधान धारा 15 कहती है कि धर्म,मूल वंश,जाति,लिंग ,जन्म स्थान आदि के आधार पर कोई विभेद नहीं किया जा सकता है।निम्नलिखित मांग किया है।जिसमें घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ शक्त कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की जाए।ज्ञापन सौंपने वाले में सालिक राम पटेल,अधिवक्ता जय प्रकाश सिंह,सुभाष चन्द्र पटेल, सत्यनारायण पटेल व कल्पनाथ गुप्ता आदि रहे।