Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी: मंडल कारा से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न ; संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश

 मंडल कारा से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न ; संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश।


ठाकुरगंगटी झारखंड 

राजकुमार किशोर 

 दिनांक 01.07.2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक, गोड्डा मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता मंडल कारा से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। 


बैठक के दौरान कारा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त के द्वारा कारा में दिए जाने वाले सुविधाओं और चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी कारा अधीक्षक से ली गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा मंडल कारा में वॉच टावर पर ससस्त्र पुलिस बल प्रतिनियुक्ति करने , वॉकी-टॉकी उपलब्धता, 03 वर्ष से अधिक समय से प्रतिनियुक्त भू०पू० सैनिक कक्षपाल का स्थानांतरण करने , संसीमित बंदियों के परिजनों द्वारा दी जाने वाली सामग्रियों की नियमित रूप से जांच एवं तलाशी हेतु कारा के मुख्य द्वार पर 01 हवलदार एवं 01 महिला पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्त करने ,वॉच टावर संख्या 3 से 4 नम्बर टॉवर के बीच में एक नये वॉच टॉवर निर्माण करने ,वॉच टावर संख्या 1 एवं 2 गृह रक्षक प्रतिनियुक्त करने, तीन माह से अधिक टॉवर पर प्रतिनियुक्त गृहरक्षक का स्थानांतरण करने,जेल के ट्रांसफार्मर से मुख्य गेट पर आने वाले खुली बिजली तार को बदल कर कभर तार लगाने,बीमार बंदियों को सदर अस्पताल से ईलाज कराने हेतु एक चार का गार्ड अस्पताल के कैदी वार्ड में पुलिस बल की नियमित रूप से प्रतिनियुक्त करने, बीमार बंदियों को ईलाज के लिए उच्च संस्थान से रेफर के उपरांत शीध्र सशस्त्र बल को प्रतिनियुक्त करने, सुरक्षा ऑडिट (Security Audit) कराने, वॉच टॉवर हेतु चार नग डेगन लाईट उपलब्ध कराने, दस स्थाई कक्षपाल का पदस्थापन कराने , बंदियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के अलावा उच्चतर शिक्षा के लिए प्रशिक्षण एवं ऑनलाइन शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण किए जाएं।

बैठक के दौरान मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की जानकारी लेते हुए मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता ,गोड्डा श्रीमती प्रेमलता मुर्मू ,कारा प्रभारी और संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe