पुराना बट वृक्ष गिरने से बड़ी दुर्घटना टली।
रिपोर्ट चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावां नगर के चुंगी नंबर दो पर स्थित बरगद व पीपल के तीन वर्षों के अचानक गिरने से पड़ोस की दुकानें क्षत्रिग्रस्त हो गई। दुकान खोलने के समय से पहले घटी घटना से बड़ा हादसा होने से बच गया।जानकारी के अनुसार चुंगी नंबर दो पर कटरा बिल्हौर हाईवे के किनारे सैकड़ो साल पुराने दो बरगद और एक पीपल का पेड़ खड़े हुए थे जो अचानक बुधवार की सुबह अपने आप गिर गए। अमूमन दुकान ,सब्जी, फल ठेले वालों की वजह से काफी संख्या में भीड़भाड़ रहती है। आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि जिस समय यह वृक्ष गिरे उस समय कोई भी उस जगह पर नहीं था। पेड़ों के गिरने की वजह से बिजली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई जिससे करीब 6 से 7 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
वृक्षों की मोटी मोटी डाले सड़क पर फैली हुई थी जिन्हें वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा काटकर रास्ते को साफ किया गया जिससे सड़क वाहन संचालन चालू हो सका।