चिरमिरी पुलिस ने साइबर फ्राड में उपयोग किए गए एक मूल खाताधारक को किया गिरफ्तार
एमसीबी जिले से जिला ब्यूरो प्रमुख विनोद पांडेय
चिरमिरी । एमसीबी एसपी के द्वारा ऑन लाईन सायबर ठगी में उपयोग होने वाले म्यूल एकाउन्ट खाता धारकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर चिरमिरी सीएसपी के मार्ग दर्शन में पंजाब नेशनल बैंक शाखा हल्दीबाडी मेन मार्केट गेड चिरमिरी में संचालित म्यूल एकाउंट नं. 7392000100041696 खाता धारक देवेन्द्र कुमार पता वार्ड न. 7 स्कूलपाग कोडंगी पोस्ट तामडांड खडगवां के सबंध में भारत सरकार द्वाग संचालित समन्वय पोर्टल पर म्यूल एकाउंट न. को सर्च किया गया जिसके विरूद्ध आनलाईन फाईनेशियल फ्राड की शिकायत देश के अलग अलग शहरों में दर्ज कराया जाना पाये जाने पर म्यूल एकाउन्ट खाता धारक देवेन्द्र कुमार आ. गम चरण सिंह पता वार्ड न. 7 स्कूलपाग कोडंगी पोस्ट तामडांड खडगवां जिला एमसीवी के विरूद्ध अपगध पंजीवद्ध कर आगेपी को दिनांक 08/07/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक ग्मिाण्ड पर भेजा गया।इस कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी आर.एन. गुप्ता. सउनि पूरन चंद रा, प्रधान आरक्षक भगत सिंह, प्रधान आरक्षक नागेश नाहक. सायबर सेल मनेन्द्रगढ प्रधान आग्क्षक पुष्कल सिन्हा, आरक्षक रूवेन लकडा, आरक्षक सुरेन्द्र तिग्गा. सैनिक गधेश्याम का सराहनीय योगदान रहा ।