Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी के 3 अगस्त को मेधावियों करेगी सम्मानित

 *रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*


,एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी के 3 अगस्त को मेधावियों करेगी सम्मानित

फर्रुखाबाद::फतेहगढ़ आज,एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी के 3 अगस्त को मधुर मिलन लॉन फर्रुखाबाद में होने वाले सालाना कार्यक्रम की बैठक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अनवार खान के आवास फतेहगढ़ पर आयोजित की गई। बैठक में सोसाइटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें डॉक्टर अनवर अहमद अध्यक्ष रहेंगे, सैय्यद रिजवान अली को महासचिव एवं नसर खालिक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए। बैठक में आगामी 3 अगस्त को होने वाले सालाना प्रोग्राम के बारे में चर्चा की गई।सोसायटी के सचिव सैयद रिजवान अली ने बताया कि एजूकेशनल मूवमेंट सोसायटी फतेहगढ़ द्वारा हर साल होने वाला मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह इस‌ प्रोग्राम में शैक्षिक सत्र 24-25 में जो मुस्लिम छात्र/छात्राओं ने 70% या उससे ज्यादा नम्बर हासिल किए हैं ऐसे बच्चों को सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही जनपद में सभी बोर्डों के टॉपर को भी सम्मानित किया जाएगा। 


बैठक में नीट परीक्षा में जिला टॉपर को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस साल होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ फरहत खान आयकर आयुक्त श्रीनगर जम्मू-कश्मीर व विशिष्ट अतिथि डॉ मुन्तहा खान सिनियर सर्जन‌ एम्स नई दिल्ली होंगे। मीटिंग में नसर ख़ालिक़ एडवोकेट, अनवर जमाल सिद्दीकी एडवोकेट,शमीम खान एडवोकेट, सुहेल अहमद फारुकी़ एडवोकेट, रऊफ़ ख़ालिक़ साहब,सलीम साहब,तस्सवर हुसैन महफूज जैदी साहब,असलम अब्बासी साहब, इसरार अहमद साहब,खुर्शीद आलम साहब, तौसीफ अली एडवोकेट,मुबीन सिद्दीकी साहब,कामरान साहब मौजूद रहे।
Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe