Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हनुमानगढ़: अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो डंपर जब्त, 2.99 लाख रुपए का जुर्माना वसूला

 हनुमानगढ़ । राजरतन पारीक । 20.07.2025.

अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो डंपर जब्त, 2.99 लाख रुपए का जुर्माना वसूला

एंकर - खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां खनिज विभाग और पुलिस की डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार तड़के अवैध रूप से खनिज सिलिका सैंड का परिवहन कर रहे दो डंपरों को जब्त किया। सहायक खनिज अभियंता सोहनलाल गुरु ने बताया कि डंपर बिना रॉयल्टी रवन्ना के परिवहन करते पकड़े गए। दोनों डंपरों को जब्त कर पुलिस थाना पीलीबंगा में खड़ा करवाया गया और नियमानुसार दोनों पर कुल 2.99 लाख रुपए की शास्ति राशि वसूली गई। शास्ति वसूलने के बाद वाहन चालकों को डंपर सुपुर्द किए गए एवं भविष्य में अवैध खनन न करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिले में वैध खनन को बढ़ावा देने और अवैध खनन पर पूर्ण रोक के प्रयास लगातार जारी हैं। वर्ष 2025-26 में अब तक अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के कुल 43 प्रकरण दर्ज करते हुए 52.24 लाख रुपए की शास्ति वसूली की जा चुकी है। रावतसर, पल्लू, नोहर, भादरा और पीलीबंगा क्षेत्रों में अवैध जिप्सम, ईंट मिट्टी खनन और बाहर से आने वाले सिलिका सैंड व स्टोन के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सोहन गुरु ने बताया कि 2024-25 में 90 प्रकरणों में 111.97 लाख रुपए शास्ति वसूल की गई थी। इस वर्ष जुलाई तक ही आधे से अधिक वसूली कर ली गई है, जो सख्त निगरानी और कार्रवाई का परिणाम है। जिला प्रशासन और खान विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन एवं निर्गमन के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। विभागीय टीम लगातार सक्रिय है और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।



राजरतन पारीक 


हनुमानगढ़ - 9828214570

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe