*भालू को देखकर ग्रामीणों ने खदेड़ा महाराष्ट्र सीमावर्ती के गुंडाम, भूकंप के जंगलों की तरफ*
*रिपोर्टर -उत्तम बनिक पखांजूर*
कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत कुरेनार के आश्रित ग्राम दीपनगर पीवी 104 आज सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास ग्राम के नीताई सरदार अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी अचानक उनकी नजर एक मादा भालू के ऊपर गई, मादा भालू खाने की खोज में खेतों की तरफ बढ़ रहा था, उसे देखकर निताई सरदार घबरा गया और कुछ ही दूरी में संजय विश्वास, राहुल विश्वास उसी के ग्राम के थे उन्हें आवाज लगाई, साथ ही मोबाइल के माध्यम से ग्रामीणों को खबर दी सभी ग्रामीण एकजुट होकर इस मादा भालू को महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके में गुंडम एवं भूकंप के जंगलों में खदेड़ा गया
निताई सरदार के पास वन विभाग के कर्मचारियों का नंबर ना होने के कारण वन विभाग को खबर नहीं दे पाए यहां खबर एक-एक फैलता गया अभी ग्रामीण क्षेत्र में खेती-बाड़ी का कार्य का कार्य चल रहा है जिसके चलते खेत में किसान जाने के लिए घबरा रहे हैं एका एक खबर फैलता जा रहा है लोगों के मन में दहशत दिखाई पड़ रहा है खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम उच्च अधिकारी कोरोनार क्षेत्र में नहीं पहुंचे!