*विष्णुपुर पंचायत के पीवी 101 के लघु जलाशय में जाली लगाने से पंचायत प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों में आक्रोश*
*पी वी 101के कुछ दबँगाई द्वारा लघु जलाशय के ऊपर अपनी कब्जा बना रखे है*
*रिपोर्टर -उत्तम बनीक पखांजूर*
विष्णुपुर पंचायत के पीवी 99+ 101 ग्राम के लघु जलाशय कई वर्षों से विवादों में चल है, विष्णुपुर पंचायत के सरपंच पंच ग्रामीणो का यहां आरोप है कि लघु जलाशय के बांध,जल निकासी द्वार नहर में जाली लगाने पर काफी आक्रोश नजर आ रहे हैं, सरपंच एवं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम के ही कुछ लोग मत्स्य सहकारी समिति तालाब लीज प्राप्त है, इसलिए दिलीप विश्वास शुभ विनय मंडल सुकरंजन वैद्य सुबोध अरिंदा कुछ बरसों से और कई लोग लाभ ले रहे थे, लेकिन एम आई टी तालाब का राशि जो मत्स्य बीज व अन्य खर्चों का भुगतान किया जाना शेष है जिसके लिए मत्स्यखोट कराया जाना आवश्यक है, शासन के नियम अनुसार दिनांक 15 /6/ 2025 से मत्स्यखोट पर प्रतिबंध होने की वजह से नहीं किया, ग्राम पंचायत विष्णुपुर को मत्स्यखोट कर मछली बिक्री की राशि समिति के खाते में जमा करने का निर्देश प्राप्त हुआ था समय नहीं होने के कारण यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका, इसके चलते परीसमापन पर चला गया, जिसकी जिम्मेदारी शासन के परीसमापक अधिकारी रवि पंसारी को बनाया, परंतु ग्राम के यह चार लोग बिना अनुमति के लघु जलाशय के बांध पर जल निकासी द्वार पर जाली लगाया गया! जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई पड़ रहा है,हम जब इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी परसमापक रवि पंसारी से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि अभी इस समय लघु जलाशय के बांध व द्वार,नहर में जाली लगाना कानूनी अपराध है हमने सबको लगाने से मना कर रखा है अगर ऐसा पाया जाता है तो बिल्कुल इन सब के ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे!