मा0 राज्य मंत्री उच्च शिक्षा ने मांगलिक पूजन अर्चन के साथ किया पौध रोपण का आरम्भ।
पौधों के रोपण के साथ-साथ उन पौधों की देखरेख भी की जायेः-मा0 मंत्री
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरदोई के प्रांगण में सामाजिक वानिकी वन एवं वन्य जीव प्रभाग, हरदोई द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान-2025 एक पेड़ माँ के नाम-2.0 अभियान के अन्तर्गत आज मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी तिवारी जी, माननीय राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा पौध रोपण किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी तिवारी जी, माननीय राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० निखिलेश शरण, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, हरदोई, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती जी, अशोक सिंह अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक, हरदोई, सुश्री सान्या छावड़ा, मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई, नीरज कुमार जादौन, पुलिस अधीक्षक, हरदोई, जे०बी० सैंडे, स०व० वन एवं वन्य जीव प्रभाग, हरदोई द्वारा मांगलिक पूजन अर्चन के साथ पौध रोपण का आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, नमामि गंगें अभियान के स्वयंसेवक, कृषक बन्धु, महाविद्यालय की छात्र-छात्रायें, एन०सी०सी० के कैडेट्स, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने पौध रोपण किया। मा० मंत्री महोदया ने संकल्प से सिद्धि तक कार्य करने के लिए छात्र-छात्राओं का आह्वाहन किया, उन्होंने बताया कि पौधों के रोपण के साथ-साथ जरूरत इस बात की है कि उन पौधों की देखरेख की जाये। उनके साथ माँ की तरह की ममता रखी जाये तभी यह अभियान सही अर्थाे में सफल होगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के 26 विभाग आज 37 करोड पौध रोपण के लक्ष्य पर लगातार लगे हुये हैं। उन्होंने मंच से सभी विभागों को लक्ष्य की सम्पूर्ण प्राप्ति हेतु निर्देशित किया। प्रभागीय निदेशक, स०व० वन एवं वन्य जीव प्रभाग, हरदोई, जे०बी० सैंडे ने सभी गणमान्य अतिथियों का अभिवादन किया एवं अभियान की विशिष्टताओं से सभी को परिचित कराया। मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई, सान्या छावड़ा ने बताया कि पौधे के रोपण के बाद उसको पलता-बढ़ता देख हमारे मन में वैसा ही संतोष होता है जैसा कि एक माँ को अपने शिशु के पालन पोषण में होता है। जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रेमावती जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष हमें जीवन पर्यन्त अमूल्य निधियों देता रहता है पर वापस में हमसे कुछ नहीं माँगता है, हमें भी वनों के प्रति ऐसी ही भावना रखने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी, हरदोई ईकाई के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने एक पेड माँ के नाम-2.0 अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। उपप्रभागीय वनाधिकारी, हरदोई प्रमोद कुमार द्वारा आगत अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मा० राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी द्वारा पौध भण्डारे से विभिन्न प्रजातियों के पौधें मुख्य रूप से फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों को छात्र-छात्राओं तथा कृषक बन्धुओं को भेंट किये गये। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० अजित आनन्दमणि द्वारा मंच का संचालन किया गया एवं डॉ० दिलप्रीत कौर सहायक प्रोफेसर-जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा आगत अतिथियों का आभार ज्ञापन किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती जी, अशोक सिंह अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक, सान्या छावड़ा, मुख्य विकास अधिकारी, नीरज कुमार जादौन, पुलिस अधीक्षक, जे०बी० सैंडे, स०व० वन एवं वन्य जीव प्रभाग सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।