Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: सराय भूपत कटेखेड़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कंस वध और श्रीकृष्ण रूक्मणी विवाह की कथा से भक्तिमय हुआ माहौल

 सराय भूपत कटेखेड़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कंस वध और श्रीकृष्ण रूक्मणी विवाह की कथा से भक्तिमय हुआ माहौल*

रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार 

जसवंतनगर/इटावा: विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय भूपत कटेखेड़ा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भक्तिमय माहौल में कंस वध और श्रीकृष्ण रूक्मणी विवाह की पावन कथा वर्णन किया व्यास विनय शास्त्री ने अपनी मधुर वाणी से पहले कंस वध की कथा सुनाई जिसमें भगवान श्री कृष्ण द्वारा धर्म का नाश करने का वर्णन किया।

कथा के दौरान सबसे आकर्षक क्षण तब आया जब श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह प्रसंग का विस्तृत वर्णन किया गया , पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु इस दिव्य विवाह के साक्षी बने और भक्ति रस में डूबे श्रोताओं ने इस पावन अवसर का आनंद लिया।

कार्यक्रम के समापन पर भक्तों ने एकजुट होकर भगवान श्री कृष्ण की स्तुति की और आरती गायन कर कार्यक्रम को समाप्त किया।इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में स्थानीय लोगों में धार्मिक भावना का संचार हुआ और सामूहिक भक्ति का अनूठा वातावरण निर्मित हुआ।

  भागवत कथा के समापन पर सराय भूपत प्रधानपति रमेश यादव ने कथावाचक विनय शास्त्री को फूलों की माला और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।

इस दौरान अंशुल यादव ,सुमित ,हिमांशु यादव,भोले यादव ने कलश वाली कन्याओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

  कार्यक्रम में सौरभ यादव, नीरज यादव, सतेंद्र यादव, सुधीर यादव, शैलेन्द्र यादव, दिलीप यादव, टीटू यादव, नरेंद्र यादव आदि लोगों ने भी कथावाचक विनय शास्त्री महाराज का स्वागत सम्मान किया।

    भागवत कथा में सराय भूपत प्रधान वीना यादव व जैनपुर नागर उर्मिला यादव, सुभाष यादव , सत्यवीर यादव , डॉ गिरीश यादव, अजीत यादव ,रवि यादव, टमाटर , रामौतार , नरेश डीलर, महेश डीलर, श्यामवीर यादव , सनोज यादव , विनतीराम यादव , पवन यादव , सेवाराम यादव, जमुना प्रसाद यादव , अनिल यादव,  अभिषेक आजाद आदि लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

    कार्यक्रम के समापन पर परीक्षित जगदीश यादव व साहूकार ने सभी सराय भूपत कटेखेड़ा ग्रामवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि 26 जून को भंडारा है जिसमें सभी आसपास क्षेत्रवासियों का निमंत्रण है ।


      

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe