Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: शिव महा पुराण कथा के अंतिम दिवस पर सैकड़ो श्रोताओं ने श्रवण की कथा। हुआ भंडारा

 *शिव महा पुराण कथा के अंतिम दिवस पर सैकड़ो श्रोताओं ने श्रवण की कथा।हुआ भंडारा*



चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

मल्लावा हरदोई 16 जून से बाबा सुनासीर नाथ मंदिर प्रांगण में चल रही शिव महापुराण कथा के अंतिम दिवस पर कथा व्यास कृष्णानंद शास्त्री गर्ग जी महाराज ने आए हुए सैकड़ो श्रोताओं को अपनी कथा से मंत्र मुग्ध कर दिया। पहले दिन की शुरुआत में भक्तों का पंडाल प्रांगण में आना कम दिखाई दिया लेकिन जैसे-जैसे कथा में दिन बीतने लगे श्रोताओं की संख्या भी बढ़ने लगी। 

शिव महापुराण कथा में भूत प्रेत बेताल ना आए तो कथा अधूरी ही मानी जाती है। जैसा कि शास्त्री जी ने मंच से बताया कि एक अराजक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर कथा व्यास आचार्य व आयोजको के प्रति भद्दी टिप्पणियां कर रहा था। उन्होंने मंच के माध्यम से सैकड़ो श्रोताओं को अपने मोबाइल पर लिए गए स्क्रीनशॉट के माध्यम से अराजक व्यक्ति कुलदीप यादव सनासी के विषय में बताया कि वह जिस प्रकार से उनके व आयोजन में लगे हुए लोगों के प्रति अभद्र टिप्पणियां कर रहा था। फिलहाल कथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई श्रोताओं ने हनुमान झांकी का आनंद लिया। 

कथा के अंतिम दिवस पर कांग्रेस के नेता सुभाष पाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय शंकर शुक्ला कमलेश सिंह प्रधान राम गोविंद शास्त्री उत्तम मिश्रा संजीव पाठक चंदगी राम मिश्रा रविन्द्र शुक्ला विशाल सिंह राठौर मौजूद रहे। दूसरे दिन कथा प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं पुरुषों वह बच्चों ने बाबा सुनासीर नाथ के दर्शन कर व भंडारे में जमकर प्रसाद ग्रहण किया । 1,30 बजे दोपहर से चालू हुआ भंडारा देर शाम तक लगातार चलता रहा देहात क्षेत्र से लेकर मल्लावां एवं लखनऊ से विपिन द्विवेदी तमाम समाजसेवियों ने भंडारे में जमकर सहयोग किया और प्रसाद ग्रहण किया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe