Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आने से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

 जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आने से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल


जौनपुर न्यूज

 थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर गौर - जमुहाई रोड पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसा सुल्तानपुर गौर पतहना मोड़ के पास हुआ, जहां मोटरसाइकिल और ट्रेलर की टक्कर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


मृतकों की पहचान अमला यादव (50 वर्ष), पुत्र बल्लर यादव, और मोहित यादव (20 वर्ष), पुत्र शंकर यादव, के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शालू (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों काजीबाजार गांव निवासी बताए जा रहे हैं।


पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe