Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी: प्रधान के बिगड़े बोल मीडिया से क्या मतलब 'मै चाहे ये करूं मै चाहे वो करूं मै प्रधान मेरी मर्जी

 क्राइम ब्यूरो _ मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी:

*रंगीले प्रधान की करतूत आयी सामने, महिला केयर टेकर ने लगाया यौन शोषण का आरोप*


*डीएम से शपथ पत्र लगा कर की शिकायत जान-माल की सुरक्षा की लगाई गुहार*


*प्रधान के बिगड़े बोल मीडिया से क्या मतलब 'मै चाहे ये करूं मै चाहे वो करूं मै प्रधान मेरी मर्जी'?*


बाराबंकी। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी व सीएम योगी रामराज्य की स्थापना को लेकर दिनरात एक किए हुए हैं। तो वहीं तमाम जनप्रतिनिधि अभी भी संकीर्ण व ओछी मानसिकता को लेकर रावण व कंस को अपने अंदर कुछ इस तरह जीवंत किए हैं कि महिला कर्मियों का काम करना दुश्वार है। हाल यह है कि कार्य के भुगतान को लेकर ग्राम प्रधान स्तर के जनप्रतिनिधि भी महिला कर्मियों से अवैध सम्बन्ध बनाने तक की शर्मनाक मां करने से नहीं चूकते। जिसकी स्थानीय स्तर पर शिकायत पर बजाए कार्रवाई जिम्मेदार समझौता करवा मामला रफादफा करा नीच मानसिता के ऐसे जनप्रतिनिधियों को संरक्षण प्रदान करने जैसा घिनौना कार्य कर रहे हैं। जिसकी शिकायत एक महिला केयर टेकर ने डीएम से भेंटकर शपथ पत्र लगाकर शिकायत करते हुए की है। प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद के खण्ड विकास दरियाबाद के ग्राम मुरारपुर के सामुदायिक शौचालय के महिला केयर टेकर ने एडीओ पंचायत अनिल कुमार से ग्राम प्रधान रामसरन वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए छेड़खानी व यौन शोषण के लिए दबाव बनाने की शिकायत करते हुए बताया कि उसका नौ माह का मानदेय करीब 54 हजार रुपए बकाया है। जिसको ग्राम पंचायत अधिकारी महिमा सिंह ने स्वीकृति देते हुए ग्राम प्रधान की स्वीकृति के लिए अग्रसारित किया था। महिला के आरोपो को सच माना जाए तो जब वह प्रधान के पास मानदेय भुगतान के लिए कई बार गई तो वह उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हुए उसके बाद ही स्वीकृति देने की बात करते हैं। जब ब्लॉक स्तर पर कई बार शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला केयरटेकर ने जिला मुख्यालय पहुंचकर शपथ पत्र देकर ग्राम प्रधान की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामले में एडीओ पंचायत अनिल कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उनके कहने पर ग्राम प्रधान ने भुगतान कर देने का आश्वासन दिया है। लेकिन प्रधान की अवांछित मांग पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। जबकि ग्राम प्रधान से मीडिया कर्मी के बात करने पर प्रधान उखड़ गया और धमकी देते हुए कहने लगा कि मीडिया से क्या मतलब 'मै चाहे ये करूं मै चाहे वो करूं मै प्रधान मेरी मर्जी'। वहीं बीडीओ दरियाबाद श्रीमती मोनिका पाठक ने पूछने पर बताया कि मामला उनके 0संज्ञान में नहीं है। जानकारी होने पर उचित ठोस कार्रवाई होगी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe