बैकुंठपुर सडक चौड़ीकरण की मांग पहुंची नई दिल्ली
एमसीबी जिले से जिला ब्यूरो चीफ विनोद पांडेय
बैकुंठपुर । भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राहुल खस ने बैकुंठपुर की वर्षो से उठ रही मांग सड़क चौड़ीकरण को लेकर के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात की और जिला कोरिया के खरवत (एन. एच .43 से भाड़ी चौक तक बैकुंठपुर शहर के मुख्य मार्ग चौड़ीकरण के कार्य जिसकी लम्बाई 15 किलोमीटर है, की मांग की । यह मार्ग कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर का मुख्य मार्ग है जो खरवत चौक से कलेक्टर कार्यालय एवं जिला न्यायालय बैकुंठपुर शहर तथा अन्य कार्यालय बाजारों को आपस मे जोड़ता है ।पूर्व मे यह मार्ग रास्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 (कटनी गुमला ) मार्ग का एक भाग था । दिन के समय यह अत्यंत वयस्त मार्ग है, जिले के ग्रामीण कसबो मे रहने वाले रहवासियो को अपने किसी भी कार्य के लिए इस मार्ग का उपयोग किया जाता है, वर्तमान मे यह मार्ग 7 मीटर चौड़ाई होने के कारण इस मार्ग मे दिन भर जाम की स्थिती बनी रहती है, (विशेषकर ओडगी चौक से भाड़ी चौक तक निरंतर जाम लगा रहता है, और दिन प्रतिदिन दुर्घटनाये वा मृत्यु होते रहता है)। भारी वाहनों ट्रकों बसों के गुजरने से यहाँ हमेशा जाम लगा रहता है, वर्तमान मे इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है
भाजपा युवा नेता राहुल खस ने इस बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बैकुंठपुर की छोटी चीजों से लेकर के बड़ी चीजों की मांग वो रायपुर से लेकर के दिल्ली तक करेंगे और बैकुंठपुर के युवाओ और देवतुल्य जनता की समस्यायों का समाधान करते रहेंगे । राहुल खस जी ने आगे कहा कि मै राजनीति शौक के लिए करता हुआ रोजी रोटी के लिए नहीं । जिस दिन मै अपनी जनता और शहर का विकास नहीं कर पाउँगा उस दिन मे राजनीति छोड़ दूंगा ।
खस जी ने बताया कि नितिन गडकरी जी ने आश्वासन दिया है की ज़ल्दी सड़क चौड़ीकरण को पास किया जायेगा । आप को बता दे कि राहुल खस काफ़ी कम उम्र 26 साल के युवा नेता है । अभी हाल ही मे इन्होने कोरबा से सांसद का टिकिट मांग के छत्तीसगढ़ मे इतिहास रच दिया था तथा बड़े नेताओ के नजर मे आ गए थे और कोरबा, बैकुंठपुर, चिरमिरी, कटघोरा सहित 8 विधानसभा की जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था । राहुल खस अपने दम पर बैकुंठपुर से रायपुर और रायपुर से लेकर के दिल्ली तक के बड़े केंद्रीय मंत्री से मिलते रहते है । पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे प्रबल प्रताप तोमर जी के वे काफ़ी करीबी माने जाते है तथा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बहुत बड़े फैन है । वे अपना राजनितिक गुरु छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव जी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी, अजय जामवाल जी व मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे प्रबल प्रताप तोमर (रघु ) भैया जी को अपना आदर्श मानते है ।