Type Here to Get Search Results !
BREAKING

पखांजूर: खबर का असर.... पखांजूर : मातालकुड़ुम में अगली दीपावली तक पहुंचेगी बिजली

 खबर का असर....

पखांजूर : मातालकुड़ुम में अगली दीपावली तक पहुंचेगी बिजली।



संवाददाता/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो

टी टी एन 24 समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। 


 कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग पखांजूर रामकुमार चौहान ने टी टी एन 24 में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए,

स्वयं मातालकुड़ुम गांव का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गांव के सभी 22 परिवारों को यह आश्वासन दिया है कि अगली दीपावली तक उनके घरों में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।


कार्यपालन अभियंता रामकुमार चौहान ने बताया कि टी टी एन 24 में छपी खबर के बाद विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। 


उन्होंने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, मौके स्थल का सर्वे रिपोर्ट तैयार किया और बिजली पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।


 विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा सर्वे करने मात्र से ही मातालकुड़ुम गांव के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। 


ग्रामीण राकेश उसेंडी, शुक्लू उसेंडी, रामभरोसे यादव , रैनू राम उईके, उत्तम नेताम, सुधा नेताम ने टी टी एन 24 समाचार पत्र का हृदय से आभार व्यक्त किया है, जिसकी पहल से उनके गांव में बिजली पहुंचने का सपना पूरा होने जा रहा है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब उनके घरों में भी रोशनी होगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe