Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जौनपुर: श्री लाल बाबा महाराज पूर्वांचल पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा ने किया विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन, बनीं भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक

 श्री लाल बाबा महाराज पूर्वांचल पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा ने किया विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन, बनीं भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक


हुबलाल यादव (जौनपुर)

बदलापुर क्षेत्र स्थित श्री लाल बाबा महाराज पूर्वांचल पब्लिक स्कूल, बिठुआकला की पूर्व छात्रा आकांक्षा दूबे पुत्री डॉ. आलोक दूबे, निवासी ढेमा ने अपने पहले ही प्रयास में वर्ष 2025 की भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC)की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अब वे BARC में वैज्ञानिक (Scientific Officer)के पद पर कार्यभार संभालेंगी।

ज्ञात हो कि आकांक्षा ने कक्षा 1 से 6 तक की प्रारंभिक शिक्षा श्री लाल बाबा महाराज पूर्वांचल पब्लिक स्कूल से प्राप्त की थी। बचपन से ही प्रतिभाशाली रही आकांक्षा ने विज्ञान के क्षेत्र में उच्च स्तर तक पहुंचकर यह सिद्ध कर दिया कि मजबूत नींव पर खड़ा किया गया ज्ञान सदैव सफलता की ओर ले जाता है।


विद्यालय के प्रबंधक श्री भैरो प्रसाद सिंह ने आकांक्षा दूबे के इस शानदार चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, _"यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। आकांक्षा जैसी होनहार छात्रा की सफलता वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।"_ 


विद्यालय परिवार ने भी इस उपलब्धि पर आकांक्षा और उनके परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe