Type Here to Get Search Results !
BREAKING

अंबेडकर नगर: भीटी पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय लुटेरो को दबोचा 91 हजार नगद व पल्सर बाइक बरामद

 ब्यूरो रिपोर्ट आशुतोष शर्मा अंबेडकर नगर

भीटी पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय लुटेरो को दबोचा 91 हजार नगद व पल्सर बाइक बरामद 



अंबेडकर नगर। भीटी पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 91 हजार रुपया व एक पल्सर बरामद बीते 18 मई को आरोपियों द्वारा पुरानी भीटी दिलावलपुर में शादी समारोह में जाकर दूल्हे के फूफा के हाथ से पैसों से भरा बैग जिसमें 28000 रुपया नगद था लूट ले गए इसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 107 / 25 पंजीकृत था गिरफ्तारी के समय अभियुक्त गणों के कब्जे से कुल 91 हजार रुपए नगद व घटना में प्रयोग में लाई गई एक आदद पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं आरोपियों द्वारा जनपद अंबेडकर नगर व आसपास के जनपदों अयोध्या सुल्तानपुर में जाकर शादी समारोह के दौरान शादी में सम्मिलित होकर दूल्हे या उसके परिजनों के पास स्थित रुपयो से भरा बाइक को मौका पाकर लूट करके पल्सर मोटर साइकिल से भाग जाना जिस संबंध में थाना भीटी अंबेडकर नगर थाना तरुन अयोध्या थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर में अभियुक्त गणों के विरुद्ध लूट के कई अभियोग पंजीकृत हैं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण मनीष उर्फ गणेश पुत्र राम भेज निवासी ग्राम पाली अचलपुर थाना तरुण जनपद अयोध्या दिव्यांश पुत्र श्रवण कुमार उर्फ अजय निवासी ग्राम पाली अचलपुर थाना तरुण जनपद अयोध्या अनिल पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम चितावा थाना तारून जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाइक बरामद की गई गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे उप निरीक्षक रोहित प्रभाकर राय उप निरीक्षक अमित कुमार वर्मा कांस्टेबल रामनरेश भारद्वाज कांस्टेबल अलाउद्दीन मंसूरी आदि शामिल रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe