अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बड़ा अभियान, जोन-8 में ग्रीन बेल्ट पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान कबाड़ हटाकर लौटाई गई हरियाली *कई इलाकों में सख्त कार्रवाई*
*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना*
लखनऊ। शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश व नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर आज गुरुवार को नगर निगम की विभिन्न जोनों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में प्रवर्तन दल (296), ईटीएफ और स्थानीय पुलिस बल की सहायता से संपन्न की गई।*जोन-1: बासमंडी से हुसैनगंज तक सख्ती*
जोन-1 में जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह की अगुवाई में बासमंडी चौराहे से हुसैनगंज चौराहे तक गुरुगोविंद सिंह मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए अवैध ढांचे, ठेले व गुमटियों को हटाया गया। 296 और ईटीएफ की टीमों की उपस्थिति में यह अभियान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
*जोन-5: गिन्दनखेड़ा में अवैध ठेले, गुमटी और गैस सिलेंडर जब्त*
जोन-5 के सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के गिन्दन खेड़ा मोहल्ले में अमौसी एयरपोर्ट के सामने स्थित हनुमान मंदिर से नादरगंज मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में 6 काउंटर, 3 गुमटी, 4 ठेले हटाए गए, वहीं 1 लोहे की प्रेशर टंकी और 2 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करें।
*जोन-6: नक्खास में पोस्टर-बैनर और अस्थाई दुकानें हटाई गईं*
जोन-6 के नक्खास चौराहे से भवानीगंज वार्ड तक हुए अभियान में जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में 11 ठेले, 80 बैनर-पोस्टर, 15 अस्थायी दुकानें, 3 छाते, 10 होल्डिंग, 4 टायर, 2 कुर्सियां और 3 स्टूल जब्त किए गए। स्थानीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर पुनः अतिक्रमण न होने की अपील की गई।
*जोन-8: वृंदावन कॉलोनी ग्रीन बेल्ट से हटाया गया कबाड़*
वृंदावन कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट में लंबे समय से कब्जा जमाए कबाड़ व्यापारियों के खिलाफ जोनल अधिकारी अजीत राय के नेतृत्व में बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान दो जेसीबी और चार डंपर की सहायता से 10 हाइवा कबाड़ हटाया गया। दर्जनों झोपड़ियां हटाई गईं, और ईटीएफ, 296 टीम, टैक्स सुपरिंटेंडेंट देवी शंकर दुबे समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
नगर निगम के इस समन्वित और व्यापक अभियान से शहरवासियों में संतोष देखा गया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी निरंतर चलाए जाएंगे।