Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कैथल: चुनाव में किए गए वायदे को आज मजदूर दिवस पर सफाई कर्मचारियों को पक्का कर कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने रचा नया इतिहास

 रणदीप सुरजेवाला ने 12,962 सफाई कर्मचारियों को करवाया पक्का 


चुनाव में किए गए वायदे को आज मजदूर दिवस पर सफाई कर्मचारियों को पक्का कर कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने रचा नया इतिहास 


रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की जनता से किया वायदा, हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही सभी सफाई कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का 


रिपोर्ट मोहित गुलाटी

कैथल, 01 मई 2025

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव, सासंद व कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज मजदूर दिवस पर कर्नाटक की जनता को बहुत बड़ी सौगात दी। लंबे समय से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को पक्का करवाकर रणदीप सुरजेवाला ने एक इतिहास रचने का काम किया। रणदीप सुरजेवाला के इस कदम ने वर्षों से चले आ रहे इन कर्मचारियों के शोषण को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह निर्णय न केवल श्रमिकों के लिए आर्थिक स्थिरता लाएगा, बल्कि सामाजिक न्याय और समावेशिता को भी बढ़ावा देगा।


कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में जनता से वायदा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। आज बेंगलुरु, कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में लंबे समय से कार्यरत 12,692 सफ़ाई कर्मचारियों को पक्की सरकारी नौकरी दी और वर्षों के शोषण का अंत हुआ। 


रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों आज सभी 12,962 सफाई कर्मचारियों को सरकारी नौकरी के पत्र सौंपकर अपना वायदा पूरा किया। सुरजेवाला ने कहा कि गरीब, वंचित और शोषित वर्गों के लिए ये हमारा सच्चा विश्वास व साथ है। हमने जो जनता से वायदा किया था, आज उसे निभाकर भी दिखाया। 


रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इससे पहले जब सफाई कर्मचारी प्रत्यक्ष वेतन के तहत काम कर रहे थे, तो उन्हें लगभग 27,011 रुपये प्रतिमाह वेतन मिल रहा था, अब इन सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी मिलने के बाद वेतनमान 46,675 रुपये होगा। इसके साथ ही मूल वेतन, महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता और अन्य भत्ते मिलाकर कुल मासिक वेतन लगभग 39,053 रुपये प्रति सिविल सेवक होगा। 


उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार द्वारा बीबीएमपी के तहत काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी मात्रा में धनराशि आवंटित की गई है, जिसके माध्यम से सफाई कर्मचारियों और उनके बच्चों को कई कार्यक्रम और आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अमृत महोत्सव गृह योजना/एकल गृह योजना के अंतर्गत गृह निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए, सफाई कर्मियों के परिवारों के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने हेतु 2.80 करोड़ रुपये, सफाई कर्मियों को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन वितरित करने के लिए 3 करोड़ रु., सारथी योजना के अंतर्गत सफाई कर्मियों के आश्रितों के लिए ई-ऑटो/कार खरीदने हेतु वित्तीय सहायता हेतु 6 करोड़ रुपये, कर्मियों के आश्रितों के लिए संगीत वाद्ययंत्र खरीदने हेतु वित्तीय सहायता हेतु 51 लाख रुपये आरक्षित किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य सफाई कर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ समाज की मुख्यधारा में लाना है। इसलिए सफाई कर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लैपटॉप वितरण हेतु 7 करोड़ रुपये आरक्षित किए गए। सफाई कर्मियों के बच्चों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 1 करोड़ रुपये आरक्षित किए गए। उनके बच्चों के लिए कक्षा 1 से स्नातक तक स्कूल/कॉलेज शुल्क प्रतिपूर्ति (ट्यूशन शुल्क/पंजीकरण शुल्क/परीक्षा शुल्क वापसी अधिकतम 1 लाख रुपये तक), एसएसएलसी परीक्षा प्रथम प्रयास में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले सफाई कर्मियों के बच्चों को 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बच्चों को विदेश में अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। बीबीएमपी में कार्यरत सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग तथा बेंगलूरु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन लिमिटेड द्वारा कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सफाई कर्मियों को गणवेश का वितरण, एकत्रीकरण केंद्रों पर शौचालय, चेंजिंग रूम और अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ आरामदायक केबिन की व्यवस्था प्रदान की जाएंगी। सफाई कर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे दस्ताने, जूते, मास्क, रेनकोट, स्वेटर और सामूहिक कार्य उपकरण का वितरण होगा। कचरा संग्रहण के लिए झाड़ू के स्थान पर सफाईकर्मियों को हस्तचालित यांत्रिक स्वीपर वितरित करने की योजना शुरू हुई। रणदीप सुरजेवाला व कर्नाटक सरकार का यह कदम श्रमिक कल्याण और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, जो मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों के लिए सच्ची सौगात साबित हुए हैं।


रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा की जनता से भी वायदा किया कि ठीक इसी तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी सफाई कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से पक्का किया जाएगा और अन्य सभी सुविधाओं से भी सुशोभित किया जाएगा, जिससे  हरियाणा में एक नया मॉडल पेश किया जाएगा।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe