*प्रधानमंत्री आवास सर्वे में हो रही है अनियमितताएं।*
रिपोर्टर /स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो छत्तीसगढ़ -
आज स्थानीय नेता के दबंगई से परेशान होकर ग्राम योगेन्द्रनगर की महिलाओं ने सीईओ जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा एवं एस डी एम पखांजूर को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया है।
योगेन्द्रनगर निवाशी सरिता, रिंकू, कानन,पुतुल, अर्चना, लक्ष्मी, सबिता, ललिता, ममता का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे वार्ड पंच, सचिव, रोजगार सहायक व सक्रीय महिलाओं के द्वारा किया जा रहा था जिसमें स्थानीय नेता दीलीप हालदार निवासी पी.व्ही.30 के द्वारा फोन के माध्यम से रोजगार सहायक को धमकी देते हुए कहा हमारी सरकार है जैसा हम कहेंगे तुम्हें वैसा ही करना पड़ेगा नहीं तो तुम्हें सर्वे करने की आवश्यकता नहीं है, धमकी देकर सर्वे करने पर रोक लगा दिया गया है। सर्वे बंद होने से अनेक पात्र परिवारो को शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।
महिलाओं ने गांव में पूर्ण सर्वे करवाते हुवे सर्वे में बाधा डालने वाले पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
रोजगार सहायक टिकेश्वर कोटवार का कहना है मैं सर्वे करने गया था इसके बाद भाजपा नेता दिलीप हालदार द्वारा मुझे फोन पर बताया गया है कि तुम्हें सर्वे करने की आवश्यकता नहीं है मैं जो जो नाम बताऊंगा उसका ही सर्वे करना बाकी सर्वे मेरे द्वारा किया गया है जो बोलता हूं उतना ही काम करो।
दिलीप हालदार का कहना है की मुझे बदनाम किया जा रहा है विपक्ष द्वारा मुझे फसाया जा रहा है मैने ऐसा कुछ भी नहीं कहा ।
इस संबंध में सीईओ जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा सुभाष चंद्र वैद्य का कहना है की मेरे द्वारा सचिव को आदेश कर दिया गया है की घर घर जाकर पात्र परिवारो का सर्वे पूर्ण किया जाए।