एक राष्ट्र एक चुनाव देश के विकास के लिए बिल्कुल सही : लीला राम
बार बार चुनाव विकास में बनते हैं बाधा : ज्योति सैनी
रिपोर्ट मोहित गुलाटी
कैथल, 1 मई : भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम के तहत आरकेएसडी कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा की जिलाध्यक्ष बहन ज्योति सैनी रही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक लीला राम ने बताया कि आज देश के लिए चुनाव एक चुनौती बन चुकी है क्योंकि हमारा देश एक ऐसा देश है कि जिसमें हर महीने कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं जिसके बहुत ही नुकसान हैं विकास में बाधा बनते हैं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो विकास कार्य रुक जाते हैं जिसके कारण कई कई महीनों तक लोगों के काम पेंडिंग हो जाते हैं और लोगों को काम करवाने के लिए इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या को खत्म करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक राष्ट्र एक चुनाव मुहिम चलाकर के पूरे देश के लोगों को चिंतन करने के लिए संगोष्ठियों का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है जिसके माध्यम से समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले लोग सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति, पार्षद, जिला परिषद जितने भी जन प्रतिनिधि हैं सभी की राय लेकर के एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में समझाकर के उनको इस मुहिम के लिए तैयार करना है लीलाराम ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के विकास के लिए अनेक फैसले ले रहे हैं और इन फैसलों का सीधा असर देश की एकता अर्थव्यवस्था और राजनीति पर पड़ता है अगर पूरे देश में एक ही समय पर चुनाव होगा तो बहुत सारा बजट जो खर्च होना होता है वो हम विकास कार्यों पर खर्च कर सकते हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र पंचाल, रामकुमार नैन, अजीत चहल, पूर्व चेयरमैन राज्यपाल तंवर, हरपाल शर्मा, वाइस चेयरमैन सीमा चौहान, धर्मवीर भोला एडवोकेट, रविंदर एडवोकेट, वीरेंद्र बत्रा, लिल्लू सैणी ,अशोक भारती, अक्षरा गुप्ता, सीमा शर्मा, पूनम सहोता, सुमन शर्मा , जसवीर सरपंच क्योंडक , विक्रम सरपंच, धीरेंद्र क्योडक, जग्गा श्रेणी, प्रभा शर्मा, कुशल पाल, सत्यवान माजरा, राजेन्द्र ठाकुर, राकेश बाल्मीकि, नरेश बाल्मीकि, रणधीर बाल्मीकि, सुरजीत सैणी, मोहित गुर्जर, कुशल पाल नैन भी मौजूद रहे।