Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: पखांजूर में एक दिवसीय लोक अदालत का आयोजन

 पखांजूर में एक दिवसीय लोक अदालत का आयोजन।


रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो

 लोक अदालत के दिन जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पखांजूर में 1201 प्रकरण निराकृत व 17,50,500 रूपये पारित हुआ एवं एवार्ड प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट पखांजूर में 2202 प्रकरण निराकृत व 2,21, 53, 699/- रूपये पारित हुआ एवार्ड ।


एन ए एल एस ए नई दिल्ली एवं सी जी एस एल एस ए बिलासपुर के तत्वधान में व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उ.ब. कांकेर छ.ग. आनंद कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय पखांजूर में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विजय कुमार मिंज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पखांजूर मयंक सोनी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। जिसमें जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पखांजूर द्वारा उद्बोधन के दौरान लोक अदालत के लाभ बताते हुए लोगों को आपसी सामंजस्य एवं सौहाद्रपूर्ण जीवन व्यतित करने का संदेश दिया गया। इस लोक अदालत में बैंक ऋण, नगर पालिका, बिजली बकाया से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं घरेलु हिंसा, पारिवारिक विवाद, एन.आई.ए. व राजीनामा योग्य दिवानीय व फौजदारी प्रकरण रखे एवं निराकृत किये गये ।


इसी प्रकार जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पखांजूर में लोक अदालत में कुल 1201 प्रकरण निराकृत कर 17,50,500 रूपये एवार्ड राशि पारित किया गया एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पखांजूर में लोक अदालत में कुल 2202 प्रकरण निराकृत कर 2,21,53,699/- रूपये एवार्ड राशि पारित किया गया है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe