जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किए गए 105704 मामले
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
इटावा: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा रजत सिंह जैन की अध्यक्षता व दिशा निर्देशन में अपर जिला जज प्रथम अखिलेश कुमार व स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत संजय कुमार चतुर्थ एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जनपद के समस्त अधिकारी गण के सतत प्रयास से जनपद न्यायालय इटावा ब समस्त राजस्व न्यायालय एवं समस्त प्रशासनिक विभागों के सहयोग से 10मई.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।उक्त लोक अदालत में सकल रूप से 105704 वादों का निस्तारण किया गया जिनमें से न्यायिक अधिकारी गण के अतिरिक्त विभिन्न विभागों व बैंकों से संबंधित प्री लिटिगेशन के 96736 बाद निस्तारित किए गए जिसमें 126064770 रुपए वसूल किए गए हैं फ्री लिटिगेशन तथा लंबित वादों का निस्तारण करते हुए सकल रूप से 155834320 रुपए वसूल किए गए।इस लोक अदालत में विभिन्न दूर से दूर क्षेत्र से आए हुए लोगों को बैंकों के ऋण भुगतान के संबंध में अच्छी छूट दी गई राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी गण अधिवक्ता सहित काफी संख्या में वादकारीगण उपस्थित रहे।