*श्री श्याम परिवार अजीतमल बाबरपुर की ओर से नगर में जगह जगह लगाए गए निशुल्क प्याऊ*
*रिपोर्ट रामचंद्र राजपूत*
अजीतमल /औरैया: अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबरपुर स्थित में श्री श्याम परिवार की ओर से नगर में जगह जगह निशुल्क प्याऊ लगाए जा रहे हैं। आज नगर में कई प्रतिष्ठानों पर निःशुल्क पेयजल हेतु स्टैंड सहित दो घड़े लगाए गए। जिसमें दुबे जी डेरी अजीतमल, माधव बिल्डिंग मटेरियल गढ़िया रोड अजीतमल, दीपक धनपत इलेक्ट्रॉनिक स्टेट बैंक के सामने बाबरपुर, संतोष स्वीट हाउस मैन तिराहा बाबरपुर, सेंगर मेडिकल फफूद रोड बाबरपुर, शर्मा वर्कशॉप तहसील गेट के सामने अजीतमल आदि प्रतिष्ठानों पर निःशुल्क प्याऊ लगाए गए। जनहित के कार्यों को देखते हुए प्रतिष्ठानों के संचालकों को घड़ों और स्टैंड की सुरक्षा और स्वच्छ पेयजल की जिम्मेदारी दी गई। नगर में जगह-जगह वाटर कूलर तो लगे है लेकिन अधिकतर वाटर कूलर में या तो सफाई नहीं है या फिर बंद पड़े हुए हैं जिससे लोग वाटर कूलरो का पानी पीने से परहेज करते हैं उनके लिए शुद्ध घड़े का ताजा पानी श्री श्याम परिवार अजीतमल बाबरपुर की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। जनहित के कार्यों में श्री श्याम परिवार हमेशा तत्पर रहेगा और बाबा की कृपा हुई तो और भी जनहित के बड़े कार्य नगर में होते रहेंगे। यह जानकारी श्री श्याम परिवार के सदस्य आशु दुबे द्वारा मीडिया को दी गई।