ब्रेकिंग कासगंज
रिपोर्ट जितेंद्र सिंह कासगंज
*जनपद कासगंज में स्वास्थ्य विभाग की दिखी बड़ी कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतें अनाधिकृत पर पैथोलॉजी को किया सील*आपको बता दे लैब से खून मंगा कर मरीज को खून चढ़ाया जा रहा है । जिससे मरीज को भविष्य में कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं एवं दूषित खून चढ़ाने से मरीज की जान भी जा सकती है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव अग्रवाल ने इसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए जनपद में चल रहे पंजीकृत एवं अपंजीकृत लैब का निरीक्षण करने हेतु झोलाछाप नियंत्रण टीम को कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसमें कासगंज पैथोलॉजी लैब के निरीक्षण के दौरान पंजीकृत चिकित्सक मौके पर नहीं पाया गया एवं पैथोलॉजी पर चिकित्सीय कार्य कर रहे चिकित्सक की लैब को सील कर दिया गया ।
ढोलना स्थित मां पूर्णागिरि लैब अवैध संचालित हो रही थी इस लैब पर फर्जी रिपोर्टिंग की जा रही थी इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लैब को सील किया गया
बिलराम स्थित मां पूर्ण लैब अवैध संचालित पाई गई जिस टीम द्वारा सील कर दिया गया ।