श्रमिक दिवस पर सीडीओ ने दी श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई ,01 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में श्रमिक सम्मान, हितलाभ वितरण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी श्रमिकों की उनके अच्छे कार्य के लिए सराहना की। कार्यक्रम में मनरेगा अंतर्गत 100 दिन का कार्य करने वाले 9 श्रमिकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार श्रमिकों के हितार्थ बहुत सी योजनाएं चला रही है। इसमें मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, आपदा राहत सहायता योजना, महात्मा गाँधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता योजना तथा कौशल विकास तकनीकी उन्नययन योजना जैसी योजनाएँ शामिल हैं।
सभी श्रमिक श्रम विभाग में अपना पंजीकरण अवश्य करा लें ताकि श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रम कल्याण की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। श्रमिक सघनता वाले क्षेत्रों में पंजीकरण कराया जाये। विकास खण्डो में भी कैम्प लगाए जाएं। श्रमिको की ओर से सुशील अवस्थी उर्फ़ छोटे महराज ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त सत्यवीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ राम प्रकाश व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।