Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जसवंतनगर/इटावा: बैंक कर्मी आत्महत्या में मृतक के भाई ने उसकी पत्नी व ससुरालीजनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई

 Etawah News:  बैंक कर्मी आत्महत्या में मृतक के भाई ने उसकी पत्नी व ससुरालीजनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई 

रिपोर्ट मनोज कुमार

जसवंतनगर/इटावा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला भगवंत निवासी और एक बैंक में नौकरी करने वाले 38 वर्षीय युवक देवेंद्र कुमार द्वारा पिछले 15 मई को आत्महत्या किए जाने के मामले में नया मोड आया है। मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी समेत सात ससुरालीजनों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की नामजद एफआईआर थाना जसवंत नगर में दर्ज कराई है।

    इन सात लोगों में मृतक देवेंद्र कुमार की पत्नी रूबी देवी और उसका प्रेमी, जो कि उसका सगा ममेरा भाई है, सतीश उर्फ शशी भी शामिल है। अन्य पांच में स्वर्गीय देवेंद्र यादव के ससुर और रूबी के पिता विमलेश कुमार सास सरोज देवी, साले अनिल कुमार अजय कुमार तथा सलहेज खुशबू के नाम शामिल हैं। 

      आत्महत्या करने वाले बैंक कर्मी देवेंद्र सिंह के बड़े भाई रामवीर सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके भाई देवेंद्र यादव की दूसरी शादी रूबी यादव पुत्री विमलेश कुमार निवासी ग्राम उसरई, पोस्ट कुम्हावर ,थाना सैफई से 11 मार्च 2024 को बिना दान दहेज़ के हुई थी। रामवीर सिंह ने बताया है कि शादी के बाद रूबी, देवेंद्र के साथ कुछ दिनों ही रही और बीते साल के 28 सितंबर से मायके रह रही थी । तमाम कई प्रयास के बावजूद रूबी और रूबी के घर वालों ने जेवरात वापस नहीं कर रहे थे इसके बाद इस बात को लेकर कोर्ट में मुकदमा भी दायर किया गया था, जो चल रहा है।

    इस बीच हमारे परिवार के लोगों ने बहुत प्रयास किया कि रूबी अपनी ससुराल वापस आकर रहे। मगर रूबी और उसके मायके वाले मेरे भाई देवेंद्र को आत्महत्या के लिए उकसाते रहे और कहते थे कि अगर तू मर जाएगा और मैं तलाक नहीं लूंगी, तो तेरी नौकरी के बदले मुझे बैंक की नौकरी मिल जाएगी। देवेंद्र कुमार इस बात को लेकर बेहद डिप्रेशन में चला गया था और उसने यह बात परिजनों के अलावा अन्य लोगों को बताई थी। इसके बाद परेशान देवेंद्र ने आत्महत्या से पूर्व अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया था। इलाज के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान 15 मई को मौत हो गई। एफआईआर में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि देवेंद्र द्वारा आत्महत्या करने के पीछे उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी ममेरे भाई सतीश उर्फ शशि पुत्र कमलेश कुमार निवासी ग्राम झड़ा, टिमरुआ सैफई की मुख्य भूमिका तथा 50 लाख कीमत के जेवरात और नगदी 10 लाख हड़पना है। 

इस मामले में थाना प्रभारी जसवंतनगर रामसहाय ने बताया है कि मामले को दर्ज करके विवेचना आरंभ कर दी गई है। नामजदों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया गया है। 

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe