Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जसवंतनगर/इटावा: इटावा रेलवे स्टेशन पर PLVs एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव का भव्य स्वागत, जिला कार्यकर्ताओं संग हुई अहम बैठक

 इटावा रेलवे स्टेशन पर PLVs एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव का भव्य स्वागत, जिला कार्यकर्ताओं संग हुई अहम बैठक

रिपोर्ट मनोज कुमार

इटावा, 27 मई 2025: इटावा रेलवे स्टेशन पर आज PLVs एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्री रामसुंदर का भव्य स्वागत किया गया। स्टेशन पर पहुँचते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं और उत्साही नारों के साथ जोरदार स्वागत दिया।


स्वागत कार्यक्रम के पश्चात एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के PLVs कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में पीलवीसगठन के राषटीसंयुक्त सचिव श्रीदुबे जी की उपस्थिति में पैरा लीगल वॉलंटियर्स (PLVs) की वर्तमान जमीनी स्थिति, कार्यक्षमता, अधिकारों तथा न्याय व्यवस्था में उनकी भूमिका को लेकर गंभीर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान श्री रामसुंदर ने कहा कि PLVs न्यायिक व्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं, जिनकी भूमिका को न केवल मान्यता मिलनी चाहिए बल्कि उन्हें सशक्त भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य है कि हर PLV को उसके कार्यक्षेत्र में पर्याप्त अधिकार, संसाधन और सम्मान मिल सके।




इस अवसर पर जिला इकाई की कार्यप्रणाली, संगठनात्मक विस्तार, नई जिम्मेदारियों के निर्धारण और आगामी योजनाओं पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में PLVs कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजक लालमन, ऋषभ पाठक, संतोष त्रिवेदी, राजेंद्र बाबू त्रिपाठी, आदेश श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, अवनीश मोहन, बृजेश सिंह, कुमारी नीरज, सूर्यकांत, रवि आदि शामिल रहे।


यह आयोजन PLVs समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ, जो भविष्य में संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe