खबर का असर.....
प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित ऐसेबेडा को नोटिस जारी
रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
कांकेर: ज्ञात हो कि परलकोट क्षेत्र के ग्राम पीव्ही 121 में स्थित धान खरीदी केन्द्र में करीब 600 क्विंटल धान रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने तथा 2403 नग नये बारदाने को समिति में वापस ना करते हुए बारदानों से छेड़छाड़ करने से संबंधित समाचार को टी टी एन 24 समय का सच न्यूज़ चेनल ने पांच मई के अंक में प्रकाशित किया था समाचार प्रकाशित होने से उप पंजीयक कांकेर प्रदीप ठाकुर ने मामले को संज्ञान में लेते हुवे प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित ऐसेबेडा को नोटिस जारी कर नौ मई को कार्यालय कांकेर में उपस्थित होकर खरीदी केन्द्र से लगभग छः सौ क्विंटल धान एवं शेष बचे 2403 नग नया बारदाना संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है।
ऐसेबेड़ा लैंपस प्रभारी प्रबंधक बासुदेव दास से बात करने पर उन्होंने बताया पीव्ही 121 धान खरीदी केंद्र की जांच चल रही है जांच के पश्चात ही कुछ बता पाऊंगा।