सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
यातायात माह के समापन पर मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत
यातायात पुलिस ने 122 से अधिक विद्यालयों के 22250 छात्राओं को किया जागरूक
उत्कृष्ट कार्य व सर्वाधिक प्रवर्तन कार्यवाही करने वाले अधिकारी व कर्मी भी सम्मानित
फतेहपुर,जिले में यातायात माह के अंतर्गत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का रविवार को समापन किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी यातायात बृजमोहन राय व क्षेत्राधिकारी जाफरगंज दुर्गेश दीप के नेतृत्व में अभियान पूरे माह सफलतापूर्वक संचालित किया गया। अभियान के दौरान जनपद की यातायात पुलिस ने 122 से अधिक विद्यालयों व महाविद्यालयों में जाकर लगभग 22250 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। तीन प्रमुख विद्यालयों सरस्वती बाल मन्दिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम, लाल बहादुर शास्त्री बालिका इण्टर कॉलेज पनी, पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में निबन्ध, भाषण, चित्रकला, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं सुभी श्रीवास्तव कक्षा-9, प्रतिभा सिंह, अंशिका सिंह, अंजीत सिंह, खुशी, सुमन, आदित्य सिंह, माधव, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, उन्नति दिवेदी, साक्षी, आरोही सोनी आदि को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों में आशोक तपस्वी, गंगा बचाव समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल, आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश प्रतिनिधि एवं जिलाध्यक्ष अभिनव यादव, प्रदीप ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधि किरान तथा बाल विद्या मंदिर रघुवंशपुरम के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी को भी सम्मानित किया गया।यातायात पुलिस के उत्कृष्ट कार्य एवं सर्वाधिक प्रवर्तन कार्यवाही करने पर प्रभारी यातायात लालजी सविता, ज०नि० यातायात, राजकुमार देव, अभिमन्यु पटेल व अनिल को भी सम्मान मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
दो करोड़ पंद्रह लाख से अधिक का वसूला जुर्माना
फतेहपुर। यातायात माह के दौरान पूरे माह 7220 वाहन चालकों हेतु गोष्ठियां आयोजित कर उन्हें जागरूक किया। 12500 पम्पलेट वितरित किए गए। साथ ही 600 मालवाहक वाहनों (ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि) पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई गई। प्रवर्तन के क्षेत्र में पुलिस ने नवम्बर माह में 14,802 ई-चालान जारी कर कुल 21530800 रुपये का जुर्माना वसूला।

