सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने किया प्रदर्शन सरकार को दी चेतवानी*
यूपी के फतेहपुर के नहर कालोनी में आज टूटे और पुराने मोबाइलों से विभागीय अधिकारियों द्वारा जबरन ई केवाईसी और फेस अथनटिकेशन कराने जाने का विरोध कर प्रदर्शन किया गया। वंही आंगनबाड़ी जिला उपाध्यक्ष रेहाना ने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूर्ण रूप से मोबाइल न होने के बावजूद ई-केवाईसी एवं फेस ऑथेंटिकेशन कराये जाने के सम्बन्ध प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए पुराने मोबाइल फोन या तो खराब हो गए हैं या 2 जी होने के कारण ई-केवाईसी और फेस ऑथेंटिकेशन नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों पर दबाव बनाया जा रहा है। और नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। जब कि प्रमुख समस्याएं -पुराने मोबाइल फोन की खराबी या 2जी तकनीक के कारण ई-केवाईसी और फेस ऑथेंटिकेशन नहीं हो पा रहा है-पोषाहार वितरण में लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण और मोबाइल नंबर अपडेट न होने से पंजीकरण संभव नहीं हो पा रहा हैlआंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को ऑनलाइन कार्य के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांग की है आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को 5जी मोबाइल फोन प्रदान किए जाएं।- ऑनलाइन कार्य के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाए।-जब तक नए मोबाइल फोन नहीं दिए जाते, तब तक पुरानी पद्धति से राशन सामग्री का वितरण किया जाए। इस मौके पर नीलम, सुनीता देवी,रीता शुक्ला, फूलमती सरिता, रेहाना परवीन, सरोज कुमारी, रेखा सिंह, जिला उपाध्यक्ष सीता देवी, मोना देबो, संगीता देवी, विभा देबी, पूनम देवी।