सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पूर्वांचल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।यह बैठक CPS स्कूल, फतेहपुर में संपन्न हुई, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
राजीव पासवान ने 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने की अपील की और कहा कि —"पार्टी का प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक पहुंचाया जाए।"
इस मौके पर उन्होंने एक बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि —
"आज़ादी के बाद से अब तक देश के किसी राज्य में पासी/पासवान समाज का मुख्यमंत्री नहीं बना।""जबकि उत्तर प्रदेश में इस समाज की आबादी 1.25 करोड़ से अधिक है और यह 103 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाता है।"
🔊 उन्होंने सीधा दावा किया कि
"2027 विधानसभा चुनाव से पहले पासी समाज से मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा होनी चाहिए।"
"बिना लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के यूपी में कोई सरकार नहीं बनेगी।"
🎯 PDA पर भी जमकर हमला बोलते हुए पासवान ने कहा कि
"PDA दलितों की हत्या पर चुप रहता है और परिवारवाद की राजनीति करता है।"
"कोमल सरोज, शनि गौतम, देवी शंकर गौतम जैसे दलितों की हत्याओं में PDA के नेताओं की चुप्पी चिंता का विषय है।"
उन्होंने यह भी कहा कि—"जब लोक जनशक्ति पार्टी ने इन मामलों में आवाज़ उठाई, तब PDA के सांसद/विधायक दौरे पर निकल पड़े।"
📌 बैठक में शामिल प्रमुख नेताओं में
धर्मेन्द्र मिश्रा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ),
विकास पाण्डेय (प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता),
राजू पासवान (जिलाध्यक्ष फतेहपुर),
विनय कुशवाहा (जिलाध्यक्ष प्रयागराज),
विजय पाल सरोज (जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़)
सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।