एडवोकेटस टैक्स बार एसोसिएशन कैथल को मिली बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा से मिली मान्यता एडवोकेटस टैक्स बार एसोसिएशन कैथल ने बैठक कर एडवोकेट अजय चौधरी का किया धन्यवाद
मोहित गुलाटी
कैथल, 15 मई : एडवोकेट टैक्स बार एसोसिएशन की विशेष बैठक एक निजी होटल में हुई जिसमें चंडीगढ़ से एडवोकेट अजय चौधरी सदस्य बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा तथा गुरुग्राम से एडवोकेट राजेश गुप्ता एवं एडवोकेट दीपक कटारिया विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर एडवोकेट टैक्स बार एसोसिएशन को बार कौंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा से पंजीकृत प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। यह प्रमाण पत्र बार के अध्यक्ष संजय कुमार सिंघला को औपचारिक रूप से सौंपा गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे जिनमें विशेष रूप से एडवोकेट जितेन्द्र भटनागर उपाध्यक्ष, एडवोकेट नीरज गुप्ता महासचिव, एडवोकेट सचिन डुडेजा संयुक्त सचिव, एडवोकेट राकेश गर्ग कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त एडवोकेट्स अशोक गोयल, प्रदीप शर्मा, अरविंद मल्होत्रा, राहुल शर्मा, दलबीर तमक, मयंक शर्मा, जेसी गुप्ता, राजीव चौधरी, मनमोहन गर्ग, मुकेश गर्ग एवं अन्य सदस्य शामिल रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंघला ने इस उपलब्धि के लिए बार कौंसिल का धन्यवाद किया तथा एडवोकेट अजय चौधरी का कैथल में पधारने एवं बार को पंजीकृत करवाने में सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। एडवोकेट अजय चौधरी ने एसोसिएशन को विश्वास दिलाया कि बार कौंसिल में जब भी कैथल बार की किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी वे सदैव बार के साथ खड़े रहेंगे।