Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

रामपुर: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाला एजेंट को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार

 ब्यूरो रिपोर्ट 

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाला एजेंट को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार l


 एटीएस उत्तर प्रदेश जानकारी मिली की एक व्यक्ति भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तस्करी कर रहा है जिसे पाकिस्तानी एजेंसी का संरक्षण है । 


यू पी एटीएस ने जब इस व्यक्ति जिसका नाम शहजाद पुत्र अब्दुल बहाब निवासी- मकान नं- 135, मोहल्ला-आजाद नगर, टांडा, जनपद-रामपुर, का रहने वाला है और पूछ याचिका में कई बड़े खुलासे हुए 


ISI एजेंट सहजाद बीते कई सालों से पाकिस्‍तान जाता आता रहा है और चोरी छिपे भारत व पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले व अन्‍य सामान अवैध रूप से सीमा पार लेकर आता-जाता है और इसकी आड़ मे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता है । 


शहजाद का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से अच्छे संबंध हैं जिनसे वह लगातार संपर्क मे है । 


शहजाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर कई बार भारत मे मौजूद उनके एजेंट्स को पैसे उपलब्ध कराता था । शहजाद जनपद रामपुर व उ.प्र. के कई हिस्‍सो से भी लोगों को तस्‍करी की आड़ मे ISI के लिए काम करने के उद्देश्य से पाकिस्तान भिजवाता था । इन लोगों के वीजा आदि का इन्‍तजाम भी पाकिस्‍तानी खुफिया एजेन्‍सी के एजेन्ट्स द्वारा करवाया जाता था । 


शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स को भारतीय सिम भी उपलबद्ध करवाए थे ।


यू पी एटीएस ने ISI एजेंट शहजाद को आज दिनांक 18.05.25 को यूपी के मुरादाबाद ज़िले से गिरफ्तार किया है ।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe