Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पखांजूर: सुशासन तिहार का तीसरा चरण, अति संवेदनशील छोटे बेटियां मे आयोजित, जिला के अधिकारी किये शिरकत

 सुशासन तिहार का तीसरा चरण, अति संवेदनशील  छोटे बेटियां मे आयोजित, जिला के अधिकारी किये शिरकत!


 रिपोर्टर /उत्तम बनिक पखांजूर छत्तीसगढ़ 


ग्राम पंचायत छोटे बेठिया में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 2789 आवेदन प्राप्त हुआ,मंच से काई को निराकृत किया गया,शेषो का जल्द की  निराकरण करने का निर्देश दिया। मंच से आवास पूर्ण चाबी वितरण 3,आवास स्वीकृति पत्र 2,जॉब कार्ड 9,राशन कार्ड वितरण 13,छड़ी वितरण 8,व्हील चेयर 1,पेंशन स्वीकृति 1,किसान किताब 2,हाई ब्रीड मिनी किट 9,अन्न प्रासन्न 1,गोद भराई 1 कुल पचास हिग्रारियो को वितरण किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान  जनपद पंचायत अध्यक्ष श्यामवती मांडवी उपाध्यक्ष मंजू सरदार एवं जिला पंचायत सदस्य सुनीता मंडल उपस्थित थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्‍तीसगढ़ में आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए शासन के निर्देश पर सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण 5 मई से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। यह समाधान शिविर छत्तीसगढ़ सरकार एवं शासन की सुशासन, पारदर्शिता और जनसंवाद को समर्पित है। पूरे प्रदेश में समाधान शिविरों की शुरुआत हुई है जहाँ जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव की सरकार आम जन से मिलने और उसके समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सुशासन तिहार के तीसरे चरण समाधान शिविर का आयोजन कर रही है।

इसी परिपेक्ष में ग्राम पंचायत छोटे बेठिया को आसपास के पंचायत को मिला कर विकासखंड कोयलिबेड़ा का द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कलस्टर में ग्राम पंचायत छोटे बेठिया,आक्मेटा,रेंगावाहि, सितरम एवं कांदड़ी अन्य पंचायत पंचायत शामिल है। यह शिविर छत्तीसगढ़ सरकार एवं केंद्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में मिल का पत्थर साबित होगा। शिविर में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने विभाग के पूर्ण जानकारी ग्रामीणों को दे और प्राप्त आवेदनों का निराकरण शीघ्र करे।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सी ई ओ हरीश मांडवी,जिला खाद्य अधिकारी जे जे नायर,लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्य पालन अभियंता, पखांजूर एसडीएम अंजोर सिंह पेकरा,बिजली विभाग के कार्य पालन अभियंता राम कुमार चौहान, जंप कोयलिबेड़ा सी ई ओ उदय प्रकाश नाग,वन विभाग रेंजर कापसी देव दत्त तारम,लोक निर्माण विभाग पखांजुर ए के मिलिंद,उपयंत्री अमित भरद्वाज एवं पंचायत सरपंच, सचिव सहित  जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe