सुशासन तिहार का तीसरा चरण, अति संवेदनशील छोटे बेटियां मे आयोजित, जिला के अधिकारी किये शिरकत!
रिपोर्टर /उत्तम बनिक पखांजूर छत्तीसगढ़
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्यामवती मांडवी उपाध्यक्ष मंजू सरदार एवं जिला पंचायत सदस्य सुनीता मंडल उपस्थित थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए शासन के निर्देश पर सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण 5 मई से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। यह समाधान शिविर छत्तीसगढ़ सरकार एवं शासन की सुशासन, पारदर्शिता और जनसंवाद को समर्पित है। पूरे प्रदेश में समाधान शिविरों की शुरुआत हुई है जहाँ जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव की सरकार आम जन से मिलने और उसके समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सुशासन तिहार के तीसरे चरण समाधान शिविर का आयोजन कर रही है।
इसी परिपेक्ष में ग्राम पंचायत छोटे बेठिया को आसपास के पंचायत को मिला कर विकासखंड कोयलिबेड़ा का द्वितीय शिविर का आयोजन किया गया। इस कलस्टर में ग्राम पंचायत छोटे बेठिया,आक्मेटा,रेंगावाहि, सितरम एवं कांदड़ी अन्य पंचायत पंचायत शामिल है। यह शिविर छत्तीसगढ़ सरकार एवं केंद्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में मिल का पत्थर साबित होगा। शिविर में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने विभाग के पूर्ण जानकारी ग्रामीणों को दे और प्राप्त आवेदनों का निराकरण शीघ्र करे।इस अवसर पर जिला पंचायत सी ई ओ हरीश मांडवी,जिला खाद्य अधिकारी जे जे नायर,लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्य पालन अभियंता, पखांजूर एसडीएम अंजोर सिंह पेकरा,बिजली विभाग के कार्य पालन अभियंता राम कुमार चौहान, जंप कोयलिबेड़ा सी ई ओ उदय प्रकाश नाग,वन विभाग रेंजर कापसी देव दत्त तारम,लोक निर्माण विभाग पखांजुर ए के मिलिंद,उपयंत्री अमित भरद्वाज एवं पंचायत सरपंच, सचिव सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।