उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील
करमजीत परवाना
एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में रायपुररानी और मोरनी के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वीरवार 22 मई 2025 को रायपुररानी के बीडीपीओ कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने मोरनी व रायपुररानी के लोगों से अपील की कि वे समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका समाधान करवाएं।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से भी अपील की कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के साथ-साथ उन्हें समस्या का समाधान न होने के कारण भी जरूर बताए।