पखांजूर : शालेय शिक्षक संघ कोयलीबेड़ा ने किया जिले के टॉपर्स का सम्मान।
रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
*टॉपर्स की सूची*
- कु. इशिका बाला ने गोंडाहुर हायर सेकंडरी स्कूल से 99.17% अंक प्राप्त कर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
- जीवन समाद्दार ने हांकेर हायर सेकंडरी स्कूल से 98.67% अंक प्राप्त कर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
- धीमान बर्मन ने हरनगढ़ स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल से 98.33% अंक प्राप्त कर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में छठवां स्थान प्राप्त किया है।
- कु. नयन मंडल ने बैकंठपुर हायर सेकंडरी स्कूल से 98% अंक प्राप्त कर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
*शिक्षक संघ की पहल*
शालेय शिक्षक संघ कोयलीबेड़ा के पदाधिकारी प्रति वर्ष उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित करता है और विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाता है। दो वर्ष पूर्व संघ ने कैंसर पीड़ित छात्रा कु. इशिका बाला के लिए घर-घर जाकर राशि एकत्र कर पीड़ित परिवार की मदद की थी।
*कार्यक्रम में उपस्थित*
इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष विवेक राय, जिला अध्यक्ष नन्द कुमार अटभैया, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कर, जिला महामंत्री असीम बिस्वास, जिला महामंत्री नवीन कुंडू, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास, ब्लॉक सचिव गोविंद बघेल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*शिक्षक संघ की पहचान*
शालेय शिक्षक संघ कोयलीबेडा ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक अलग पहचान बनाई है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वह आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे और छात्रों को प्रोत्साहित करेंगे।