अवैध शराब के परिवहन में पकड़ाये आरोपियों ने कबूली तीन चोरी की बाइक
संवाददाता गोपाल आँजना
उज्जैन मप्र
पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार
एसडीओपी तराना श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी माकड़ोन प्रदीप सिंह राजपूत के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा दो शातीर अपराधी बब्बन पिता मुकेश सिसौदिया जाति कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी डेरा पिपलरावा जिला देवास व गोपाल पिता रुप सिह हाड़ा जाति कंजर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम डेरा पिपलरावा के कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त कर आरोपी गणों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी गणों से से पूछताछ कर ने पर आरोपी गणों के द्वारा एक साल पूर्व थाना माधव नगर से चुराई गई मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स एवं चार दिन पूर्व ग्राम डेल्ची से चुराई गई नई पल्सर मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।
इस प्रकार आरोपी गणों के कब्जे से कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिल जब तक की गई है।
जप्त विवरण
1.एक काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल कीमती 70000
2. एक नई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल कीमती 80000
3. एक नई पल्सर मोटरसाइकिल कीमती 120000 rupaye
इस प्रकार आरोपी गणों के कब्जे से कुल 270000 कीमत का मशरूका जप्त किया गया.
आरोपीगणो को माननीय न्यायालय तराना मे आज दिनांक 19.05.25 को पेश किया जावेगा ।
सराहनीय भूमिकाः-थाना प्रभारी माकड़ोन श्री प्रदीप सिंह राजपूत, प्रआर 607 वीरेन्द्र द्विवेदी, आर 1371 अर्चित शर्मा, आर 246 राजेन्द्र सिह,आर. 826 भारतसिंह , सै. 164 रमजान, सैनिक 631 बहादुर ,सैनिक 181 मांगीलाल की सराहनीय भूमिका रही ।