जनसेवा श्रमिक स्वाभिमान समिति ने उपखंड कार्यालय पर निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा। जनसेवा श्रमिक स्वाभिमान समिति के द्वारा विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय पर निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया।संस्था के अध्यक्ष मुन्नालाल माहौर व सचिव सुरेंद्र बाबू ने बताया कि उनकी संस्था लगातार पिछले 8 वर्षों से उक्त स्थान पर निःशुल्क प्याऊ लगाती रही है। इस बार भी गर्मियों में आम जनमानस के लिए प्याऊ का शुभारंभ विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी आनंदपाल सिंह ने फीता काटकर किया। संस्था पदाधिकारियों ने सीपीओ सोहन गुप्ता, समाजसेवी दीप नारायण व प्रेम कुमार शाक्य का स्वागत किया गया। उन्होंने संस्था के इस नेक व पुण्य कार्य की प्रशंसा की तथा लोगों से जल संरक्षण की अपील की है।
इस दौरान संस्था से जुड़े संजय, सुल्तान सिंह, भारत सिंह, पिंकी, धुर्वेश तोमर, अशोक, जितेंद्र, अतुल जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।