Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी: हत्या का पर्दाफाश: प्रेम प्रसंग में बाधा बना युवक, चाचा की बेटी से छेड़छाड़ का था आरोप, कुर्सी पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

 क्राइम ब्यूरो_मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी 

*हत्या का पर्दाफाश: प्रेम प्रसंग में बाधा बना युवक, चाचा की बेटी से छेड़छाड़ का था आरोप, कुर्सी पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार*


*प्रेम प्रसंग में बाधा बना युवक, चाचा की बेटी से छेड़छाड़ का था आरोप*


बाराबंकी। गुरुवार, कुर्सी थाना क्षेत्र में एक युवक की रहस्यमय गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मृतक संजय (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम चमरही, दिनांक 18 मई 2025 को अपनी मोटरसाइकिल (UP 41 BD 7223) से बिना बताये घर से निकल गया था। उसके पिता कमलेश पुत्र पांचू गौतम द्वारा 22 मई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर कुर्सी पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से मामले का खुलासा किया। पुलिस ने हत्याभियुक्त लालजी पुत्र राजाराम और उसके साथी मुस्तफा पुत्र जमील मरहम उर्फ धाकड़, दोनों निवासी थाना कुर्सी क्षेत्र, को मदारपुर चौराहा स्थित नहर कोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि मृतक संजय, लालजी के चाचा की बेटी को परेशान करता था, जिससे नाराज होकर दोनों ने 19 मई को उसे लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नहर में नहाने के बहाने बुलाया और पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। संदेह से बचने के लिए शव को नहर में फेंक दिया गया और मोटरसाइकिल को मित्तई पुल के पास खड़ा कर दिया गया।पुलिस ने मुकदमे में धारा 103(1)/238A बीएनएस व एससी, एसटी एक्ट की धारा 3(2)5 के तहत धाराएं बढ़ाते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe