सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
सीबीएसई बोर्ड : हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित, जश्न का माहौल, मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर किया स्वागत
फतेहपुर, आखिर वह घड़ी आ ही गई जिसका छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार था। सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आते ही इस बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों में जश्न का माहौल देखा गया।छात्र एवं छात्राओं ने अपनी मेहनत के दम पर अपना व अपने गुरूजनों का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंध तंत्र ने मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर एवं पुष्प माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शहर के जीटी रोड स्थित सेंट जेवियर हाईस्कूल में कक्षा 10 व कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। न
प्रधानाचार्य डॉ0 प्रियंका गुप्ता एवं प्रबंधक नीतीश कुमार ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई एवं भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 12 वीं में क्रमशः युवराज सिंह ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में प्रथम स्थान, सीबीएसई बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालयों में जश्न के माहौल का दृश्य।
समायरा महफूज 93.8 प्रतिशत अंक, प्रियांशु यादव ने 90.8 प्रतिशत, इल्मा एहसान 93.6 प्रतिशत, उमरा खान 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10 में अध्ययन छात्र-छात्राओं में क्रमशः एंजेल मौर्य 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्रत्यूष शुक्ला 97 प्रतिशत, मारकंडे सचान 96.6 प्रतिशत, सुशांत मनी श्रीवास्तव 96.4 प्रतिशत, अनिष्ठा सिंह 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर मनोरजन प्रसाद, अविनाश मौर्य, नीतू रस्तोगी, अलविरा खान, शालिनी अग्रहरि, आरएन सिंह, वीसी पाल, अबसार अहमद, श्याम साहनी, सौरभ तिवारी, उदित द्विवेदी, जगन्नाथ सिंह, सन्नो देवी के साथ-साथ समस्त शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहा। इसी तरह सेंट मैरीज सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 12 वीं का परिणाम शानदार रहा। 102 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। सानिया खनम ने विद्यालय में सर्वाधिक 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। आठ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर यह सिद्ध किया कि समर्पण व संकल्प से कुछ भी असंभव नहीं है। प्रधानाचार्या सिस्टर अरोक्या थोमस व प्रबंधक फादर प्रफुल थामस ने मिठाईयां बांटकर पूरे विद्यालय परिवार के साथ खुशी साझा की। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इसी तरह पक्का तालाब स्थित आरएस एक्सेल इंग्लिश एकेडमी में भी सीबीएसई हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। हाईस्कूल में अपरा श्रीवास्तव ने 98 प्रतिशत, अवनीश कुमार मौर्य ने 97.4 प्रतिशत, अथर्व राज द्विवेदी ने 96 प्रतिशत व अदरिका द्विवेदी ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटर में रिषभ सिंह ने 93.8 प्रतिशत, यशवर्धन गुप्ता ने 92.3 प्रतिशत, मनमोहन सिंह ने 86.2 प्रतिशत, आदित्य सिंह ने 85 प्रतिशत व मान्या साहू ने 84.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मैनेजिंग डायरेक्टर मयूर गुप्ता ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी तरह चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में लड़के अव्वल रहे। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्ष परिणाम घोषित होते ही चेहरे पर मुस्कान खिल गई। कक्षा दस में 90 प्रतिशत से अधिक 13 बच्चे, प्रथम श्रेणी में 71 बच्चे रहे। कक्षा दस के आशुतोष सिंह व खुशी ने 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। कम्प्यूटर में सौ प्रतिशत अंक हासिल कर आशुतोष सिंह, अंतरा, धर्मिका, याशस्वी श्रीवास्तव, रिषभ मौर्या, अनन्या सेठ ने विद्यालय का मान बढ़ाया। कक्षा बारह में 90 प्रतिशत से अधिक आठ बच्चे व प्रथम श्रेणी में 112 बच्चे रहे। गितेश कुमार, ईशान अहमद 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे।
विद्यालय की निदेशक इंजी0 प्राची श्रीवास्तव, प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव व प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव, हेड मिस्ट्रेस मिस रीना शुक्ला व शिक्षकों ने बच्चों का मुंह मीठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं लखनऊ रोड स्थित नूरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल में सीबीएसई का रिजल्ट आते ही खुशी की लहर दौड़ गई। हाईस्कूल में फातमा जेहरा ने 83 प्रतिशत, मोहम्मद फजल ने 71 प्रतिशत, हंजला परवेज ने 65 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं इंटर में अयाज हुसैन ने 83.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाप किया। प्रतीक पाण्डेय ने 81 प्रतिशत, सारा फातमा ने 79 प्रतिशत, जैनब फातमा ने 77 प्रतिशत, अभय गुप्ता ने 71.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनके अच्छे परिणाम के लिए बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रबंधक मौलाना मोहम्मद उमर शरीफ मजाहरी ने इस अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम का श्रेय स्टाफ को दिया। इस मौके पर दिलशाद अली सिद्दीकी, शिफा शकील, धर्मेन्द्र, जुनैद गजाली, शहजाद हुसैन, शफक, लाईबा अली, जाहिदा परवीन भी मौजूद रहीं।