Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फतेहपुर: ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के तत्वाधान में जनपद के 6 स्थानों पर निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर हुआ समापन समारोह

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 

*ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के तत्वाधान में जनपद के 6 स्थानों पर निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर हुआ समापन समारोह* 


फतेहपुर जिले के हरिहरगंज स्थित अमर मानसिंह पब्लिक स्कूल नप्पीहाता में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के तत्वाधान में जनपद के 6 स्थानों पर निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर हुआ समापन समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक फतेहपुर की गरिमामय उपस्थिति रही। *मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशिक्षित,100 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं उनके कोच रिया राजपूत, मनीषा राजपूत,शिव कुमार, अनुराग,तनुज बाजपेई, भारत वर्मा को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण* पत्र देकर सम्मानित किया गया।

* *इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का प्रमुख हिस्सा हैं जो हमारे तन और मन को विकसित करता है। एसोसिएशन के चेयरमैन जी पी मिश्रा ने कहा शारीरिक विकास व इच्छा शक्ति की दृढ़ता हेतु ताइक्वांडो उपयोगी है*

* *अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने मा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक,विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार भारती स्पोर्ट्स आफिसर, चेयरमैन जी पी मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला सचिव*राजकुमार,अतिथि हृदयेश श्रीवास्तव,प्रधानाचार्या अनीता गुप्ता एवं समस्त कोच,समस्त ताइक्वांडो छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते कहा* *ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर पिछले अनेक वर्षों से महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत बहुसंख्य छात्र छात्राओं को* *ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दे रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा आपकी शुभकामनाएं हमारी इच्छा शक्ति को जीवन्त करती हैं आप सभी के स्नेह का आभार*

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe