मध्य प्रदेश के जिला दतिया में श्री पंडोखर धाम महोत्सव में इटावा के पत्रकारों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
इटावा। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के विश्व प्रसिद्ध श्री पंडोखर सरकार धाम में आयोजित 29वें महोत्सव में इटावा के तीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पंडोखर में आयोजित श्री पंडोखर धाम महोत्सव में निष्पक्ष व निर्भीक स्वतंत्र पत्रकारिता करने व श्री पंडोखर धाम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया ने बेहतरीन कवरेज देने के लिए श्री पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पं० गुरूशरण शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार सैफई, सुशील कांत, मनोज कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।